बुधवार, 8 अप्रैल 2009

जरा सोचिये


सबसे प्यारा हिंदुस्तान , इस बात में कोई शक नहीं है लेकिन कुछ कही और अनकही बातें भी अपने देश के लिए महत्वपूर्ण है , जिसका जिक्र करना एक स्वस्थ्य समाज के लिए इतना ही जरूरी है , जितना जीने के लिए ओक्सिजन । खासकर देश की राजनीति में ऐसे लोग भी आ रहे हैं , जिनके लिए लोकतंत्र के मन्दिर यानि संसद में कोई स्थान नहीं होनी चाहिए लेकिन हमारा देश धर्म, जाति, लिंग विभेद और व्यक्तिगत स्वार्थ से जब ऊपर सोचेगा , तभी ये सम्भव है। राजनीतिके खेल में ऐसे अवांछित लोग माहिर होने के कारण देश और समाज को अन्दर ही अन्दर खोखला करते जा रहे हैं और हम उनका कुछ भी नहीं कर पाते हैं , आखिर इस व्यस्था के लिए जिम्मेदार कौन ? इस बारे में हर एक हिन्दुस्तानी को सोचना होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें